Transfer in Transport Department: MP में 5 RTO के तबादले 

247
Transfer in Transport Department

Transfer in Transport Department: MP में 5 RTO के तबादले 

 

भोपाल: Transfer in Transport Department: राज्य शासन ने MP में 5 RTO के तबादले आदेश जारी किए हैं।

IMG 20250326 WA0020

राज्य के परिवहन सचिव मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार उमरिया के जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल को कटनी का अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अनुराग शुक्ला जिला परिवहन अधिकारी बैतूल को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा, जितेंद्र कुमार शर्मा प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल को जिला परिवहन अधिकारी नरसिंहपुर, श्रीमती स्वाति पाठक सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर को जिला परिवहन अधिकारी दतिया और विक्रमजीत सिंह कांग़ प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर को जिला परिवहन अधिकारी भिंड पदस्थ किया गया है।

Also Read: 2 Senior IAS Officers Were Stopped by a Guard : इंदौर कमिश्नर ऑफिस के गेट पर चौकीदार ने 2 सीनियर IAS अधिकारियों को रोका, इसके बाद मचा हड़कंप!