Transfer Letter Handed Over : ADM की बदसलूकी के शिकार दिव्यांग को नामांतरण पत्र मिला!

कलेक्टर मनीष सिंह की संवेदनशीलता, पत्र देने घर पहुँचा प्रशासनिक अमला!

1135
Transfer Letter Handed Over : ADM की बदसलूकी के शिकार दिव्यांग को नामांतरण पत्र मिला!

Transfer Letter Handed Over : ADM की बदसलूकी के शिकार दिव्यांग को नामांतरण पत्र मिला!

 

Indore : जिस दिव्यांग के साथ बदसलूकी करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ADM पवन जैन का तत्काल भोपाल तबादला करने के निर्देश दिए थे, आज उस दिव्यांग कृष्णा उर्फ सोनू पाठक के पैतृक मकान का नामांतरण कर दिया गया। कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर प्रशासन ने यह कार्रवाई दी।

आज प्रशासनिक अमला सोनू पाठक के घर पहुँचा और उसे नामांतरण पत्र सौंपा। इससे पहले 13 अक्टूबर को सोनू का BPL कार्ड बनाने के आदेश भी जारी किए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राऊ ने सोनू पाठक द्वारा जनसुनवाई में की गई शिकायत पर कार्रवाई की और मकान के नामांतरण के संबंध में जाँच की।

तहसीलदार राऊ ने बताया कि आवेदक सोनू पिता स्व दीपक पाठक निवासी 263 सांई बाबा नगर इन्दौर के द्वारा नामान्तरण बाबद जनसुनवाई में शिकायत प्रस्तुत की थी। इस संबंध में मकान के नामान्तरण के संबंध में जांच की गई। मौके पर आवेदक जिस मकान का नामान्तरण कराना चाहता था, वह वर्तमान में उसके दादाजी के नाम पर दर्ज है। जो कि लगभग 10 X 40 वर्गफीट का है। जिसमें मौके पर एक कमरा बना हुआ है, शेष रिक्त है।

मौके पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पड़ोसियों एवं आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी दिव्यांगता का लाभ उठाकर कई लोग उनके मकान में ताला तोडकर घर में घुस जाते हैं। पडोसियों ने यह भी बताया कि सोनू गत 10 साल से यहां अकेले ही निवास कर रहे है। यह मकान इनके दादाजी के नाम पर था। इनके पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है। इनकी माताजी एवं एक भाई नागदा में निवास करते है। जो गत 10-12 वर्षो में कभी नहीं आए। आवेदक सोनू को उनकी दादी के द्वारा ही पालपोष कर बड़ा किया गया। आवेदक की माँ बचपन में ही छोड़कर चली गई थी। आवेदक द्वारा मौके पर संपत्तिकर की रसीद भी बताई गई, जो आवेदक सोनू के दादाजी के नाम से थी। आवेदक के नाम से BPL राशन कार्ड भी बना हुआ है।

कलेक्टर के निर्देश पर सोनू पाठक को आज नामांतरण का आदेश दिया गया। इसी तरह राऊ अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी BPL कार्ड बनाकर दिया गया। इस कार्ड के आधार पर उसे अनेक शासकीय योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।