Transfer List: 10 अनुभाग अधिकारियों के तबादले 

372
CMO's Transfer List
SAS Transfer

Transfer List: 10 अनुभाग अधिकारियों के तबादले 

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर. सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 अनुभाग अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है.

IMG 20240805 WA0151

आदेश के मुताबिक, वीरेंद्र कुमार मिर्चे को सामान्य प्रशासन (अधीक्षण शाखा),कमलेश कुमार गजभिये को सुशासन एवं अभिसरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.इसके अलावा नंद कुमार मेश्राम को जेल विभाग, मनीराम रात्रे को मछली पालन विभाग, कुसुम कांत को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षण, रोजगार विभाग, बसंत कुमार ध्रुव को वित्त विभाग, नीलांबर ओहदार को सामान्य प्रशासन विभाग कक्ष-13, सुदर्शन यादव को लोक निर्माण विभाग, वीरेंद्र कुमार को वित्त विभाग और कुंज लाल यादव को गृह विभाग एनआरआई सेल की जिम्मेदारी दी गई है.