Transfer of 12 Clerks : कलेक्टर ने 12 क्लर्क के तबादला आदेश जारी किए!

3107

Transfer of 12 Clerks : कलेक्टर ने 12 क्लर्क के तबादला आदेश जारी किए!

देखिए, कलेक्टर के आदेश में किसे कहां भेजा गया!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ 12 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के तबादले किए हैं। ये कर्मचारी नक़ल, आवक-जावक शाखा के अलावा तहसील कार्यालयों में पदस्थ थे। लंबे समय बाद इस श्रेणी के कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं।

WhatsApp Image 2024 01 24 at 4.32.47 PM

जिन कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी हुए वे हैं सतीश पालीवाल सहायक ग्रेड-2, मीना यादव सहायक ग्रेड-3, विशाल मेघलान सहायक ग्रेड-3, नितेश अग्रवाल सहायक ग्रेड-3, अचला मोने सहायक ग्रेड-3, रीना कुशवाह सहायक ग्रेड-3, हरमेश धुलधोये सहायक ग्रेड-3, कृष्णा मौर्य सहायक ग्रेड-3, सतीश पालीवाल सहायक ग्रेड-2, शिवेन्द्र शिवहरे स्टेनोटायपिस्ट, जाहिद खान कार्या सहायक सह डाटा आपरेटर, गीता कुशवाह स्थाईकर्मी और सुजीत कुमार यादव स्थाईकर्मी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।