Transfer Of Account And Finance Officers: वित्त विभाग ने 58 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए

1174
New Posting Of Tehsildar's

भोपाल: राज्य शासन वित्त विभाग ने लेखा सेवा संवर्ग और वित्त सेवा के 58 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें 31 अधिकारी लेखा सेवा वर्ग के और 27 अधिकारी वित्त सेवा के हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए तत्काल कार्यमुक्त किया जाता है और उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे कार्य ग्रहण कर पालन प्रतिवेदन तत्काल भेजना सुनिश्चित करें।