Transfer Of CMO’S: मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के तबादले

2345
New Posting Of Tehsildar's

Transfer Of CMO’S: मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आज चार मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। ऋषि कांत यादव सीएमओ नगर परिषद छापीहेड़ा से अब सागर में मकरोनिया बुजुर्ग के सीएमओ बनाए गए हैं।

भगवान सिंह भिलाला शाजापुर जिले में पोलाय कला के सीएमओ अब गुना जिले में चाचौड़ा बीनागंज के सीएमओ पदस्थ किए गए हैं।

IMG 20221226 182554

IMG 20221226 182615

राकेश चौहान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शाजापुर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कन्नौज जिला देवास बनाया गया है।

प्रताप सिंह सिंगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी मकरोनिया बुजुर्ग जिला सागर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद हरपालपुर जिला छतरपुर बनाया गया है।