Transfer of ED Officers : सौरभ मामले की जांच कर रहे ED के 2 डिप्टी डायरेक्टरों का दिल्ली तबादला!

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक ये तबादले सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा!

242

Transfer of ED Officers : सौरभ मामले की जांच कर रहे ED के 2 डिप्टी डायरेक्टरों का दिल्ली तबादला!

Bhopal : आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई और इसके छुपे साथियों की जांच का काम संभाल रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव का दिल्ली के जोनल ऑफिस में तबादला कर दिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के बाद सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को रिमांड पर लिया गया था। 27 और 28 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सौरभ शर्मा, चेतन सिंह, शरद जायसवाल और सौरभ के मौसेरे साले रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। 17 जनवरी को एक बार फिर छापेमारी की गई।

17 फरवरी को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद तुषार श्रीवास्तव का तबादला दिल्ली कर दिया। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, यह तबादला सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। ईडी के भोपाल कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर रीतेश कुमार श्रीवास्तव का भी दिल्ली हेडक्वार्टर तबादला किया गया।

तुषार श्रीवास्तव की जगह मुकेश कुमार को प्रमोशन के बाद भोपाल जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया। वहीं रीतेश कुमार श्रीवास्तव की जगह मनीष सबरवाल भोपाल में (जोन-1) डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सौरभ की जमानत पर आज फैसला 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला संभावित है। बुधवार को विशेष न्यायाधीश (ईडी कोर्ट) सचिन कुमार घोष ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। बुधवार शाम ईडी कोर्ट में सौरभ की जमानत पर बहस हुई। ईडी के वकील धर्मेंद्र पटेल ने जमानत का विरोध करते हुए इसे खारिज करने की मांग की। जबकि, सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने जमानत दिए जाने की दलील दी।