Transfer Of IAS Officers: 6 जिलों के कलेक्टर सहित 60 अधिकारी बदले गए

3604

Transfer Of IAS Officers: 6 जिलों के कलेक्टर सहित 60 अधिकारी बदले गए

चंडीगढ़:पंजाब सरकार ने आज बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन तबादला आदेश के तहत 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण सीमा जैन को स्कूली शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं पुनर्वास के ए पी सिन्हा को कृषि एवं किसान कल्याण तथा मृदा एवं जल संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पंजाब में नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए रविवार को सात उपायुक्तों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। एक आदेश में कहा गया है कि आईएएस अधिकारी विनीत कुमार को रूही दुग्ग की जगह फरीदकोट का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। दुग्ग का मुक्तसर तबादला कर दिया गया है।

बलदीप कौर तरनतारन के उपायुक्त के रूप में ऋषि पाल सिंह की जगह लेंगी। सिंह मनसा में उपायुक्त का पदभार संभालेंगे। आदेश में कहा गया है कि विशेष सारंगल को जालंधर में उपायुक्त बनाया गया है। करनैल सिंह को कपूरथला का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। देखिए पूरी तबादला सूची——

New DGP Of Karnataka: 1987 बैच के IPS अधिकारी डॉ आलोक मोहन बने कर्नाटक के नए DGP 

 

IAS Officer Asked for Security : दिल्ली के मंत्री ने मुझे धमकी दी, IAS अफसर ने सुरक्षा मांगी!