

Transfer of Patwaris : पटवारियों के रेंडमाइज तबादले के बाद अब 19 की ऑफ लाइन लिस्ट, कलेक्टर ने नेता पटवारियों की हवा निकाली!
Indore : इन दिनों कलेक्टर कार्यालय में पटवारियों के अदल-बदल की चर्चा ज्यादा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने तीन दिन पहले रेंडमाइजेशन (यानी कम्प्यूटर के जरिए) कई पटवारियों के हल्के बदले थे। इस बदलाव में पटवारियों के तहसील कि तहसील में हल्के बदले गए थे। लेकिन, आज कलेक्टर ने फिर कई पटवारियों के ऑफ लाइन तबादले किए। यानी ये कम्प्यूटर के जरिए नहीं, बल्कि जरूरत और सबक के लिए गए। लेकिन, अभी ये समझ से परे है कि महू तहसील के 18 पटवारियों को एसडीएम ने रेंडमाइज तबादले से क्यों बचा लिया।
Read More…
EOW Trap: पटवारी 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया
इंदौर जिले की सभी तहसीलों के पटवारियों को रेंडमाइज बदलाव के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि अब पटवारियों के तबादले शायद नहीं होंगे। किंतु, कलेक्टर ने आदेश जारी करके अनुमानों को गलत साबित कर दिया। कलेक्टर के ऑफ लाइन आदेश के मुताबिक कई पटवारियों को अब लंबी दूरी तय करना होगी। मल्हारगंज तहसील के पटवारी नवीन वसुनिया और कनाड़िया तहसील की दीपशिखा को सांवेर तहसील भेजा है। कई पटवारियों को डी-ग्रेड से निकालकर सीधे ए-ग्रेड वाली तहसील में भेजा गया। सोमवार को जारी तबादला आदेश में ज्यादातर उन पटवारियों के नाम नजर आए जो यूनियन और नेताओं से नजदीकी दिखाकर नौकरी किया करते हैं।
Read More...
RI & Patwari Have Been Stuck for Years : कई सरकारें चली गई, पर इन RI और पटवारी की कुर्सियां नहीं!
सोमवार को कलेक्टर ने एक के बाद एक कई आदेश जारी किए। इनमें पटवारी को एक तहसील से दूसरी तहसील में ट्रांसफर करने का उल्लेख है। सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि कुछ पटवारी को डी-ग्रेड तहसील से सीधे ए-ग्रेड तहसील में भेजा गया। इनमें राऊ तहसील से प्रदीप तिवारी और खुड़ैल तहसील से राजेश मारू दोनों को सीधे जूनी इंदौर तहसील भेज दिया। अन्य बदलाव में महू से महेंद्र सिंह और देपालपुर से आशीष शर्मा इन दोनों को भिचौली हप्सी तहसील में भेजा है। जूनी इंदौर तहसील से संजय श्रीवास्तव और भिचौली हप्सी से रुबी बैशल का डॉ आम्बेडकर नगर (महू) तहसील में ट्रांसफर किया गया। कुछ अन्य पटवारी का भी ट्रांसफर किया गया है।
रेंडमाइज का एक पुराना आदेश भी सामने आया
देपालपुर तहसील का सोमवार को ही एक और आदेश सामने आया। यह आदेश जारी तो वैसे पहले ही किया जा चुका था। लेकिन, सामने आया सोमवार को। इसमें भी कई पटवारियों को रेंडमाइज किया गया।
महू तहसील के 18 पटवारियों को एसडीएम ने रेंडमाइज लिस्ट से बचाया
राऊ और देपालपुर तहसील में हाल ही में ट्रांसफर किए गए पटवारियों को भी इस तबादला सूची में जोड़ दिया गया। जबकि, महू तहसील को इस मामले में छोड़ दिया गया। बताया जा रहा कि महू तहसील में एक पखवाड़े पहले ही एसडीएम राकेश परमार ने 18 पटवारियों का ट्रांसफर किया था। यह ट्रांसफर सूची भी इंदौर मुख्यालय आना थी और इन्हें भी रेंडमाइज लिस्ट में शामिल किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यह मामले सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, कि एसडीएम ने इन 18 पटवारियों को रेंडमाइजेशन से बचाने की जुगत क्यों लगाई!