

Police Inspectors Transfer: उज्जैन जिले में 4 थाना प्रभारियों में फेरबदल,महाकाल के थाना प्रभारी को हटाया
उज्जैन: उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जिले में इंस्पेक्टर स्तर के 4 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों में महाकाल के थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार को हटा दिया गया है। उनके स्थान से पुलिस लाइन में पदस्थ गगन बादल को महाकाल थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। महाकाल के थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार को महिदपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। थाना घटिया के प्रभारी देवीलाल दसोरिया को अब पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। रघुनाथ सिंह शक्तावत पुलिस लाइन से थाना प्रभारी भैरवगढ़ पदस्थ किए गए हैं।