पुलिस निरीक्षकों के ट्रांसफर : शासन द्वारा उच्च न्यायालय इंदौर में कैविएट दायर की जायगी

538

पुलिस निरीक्षकों के ट्रांसफर : शासन द्वारा उच्च न्यायालय इंदौर में कैविएट दायर की जायगी

भोपाल: मध्यप्रदेश के जिलों में पदस्थ निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के PHQ द्वारा कल तबादला आदेश जारी किए गए थे। इसके विरुद्ध कतिपय स्थानान्तरित अधिकारियों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर से स्थगन प्राप्त किये जाने की संभावना को देखते हुए, पुलिस मुख्यालय द्वारा कैविएट दायर करने के आदेश दिये गये है।

उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में कैविएट दायर करने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय नगरीय इंदौर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।