Transfer Of State Police Service Officers: राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले
भोपाल: राज्य शासन ने आज राज्य पुलिस सेवा के चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
सुरेश पाल सिंह एसडीओपी सौसर छिंदवाड़ा से डीएसपी कार्यालय आईजी जोन नर्मदापुरम पदस्थ किए गए हैं।
सुदेश कुमार सिंह डीएसपी यातायात छिंदवाड़ा से डीएसपी पीटीसी इंदौर, रामेश्वर प्रसाद चौबे डीएसपी पीटीसी इंदौर से डीएसपी यातायात छिंदवाड़ा और धर्मवीर सिंह नागर डीएसपी महिला सुरक्षा खरगोन से एसडीओपी सौसर छिंदवाड़ा पदस्थ किए गए हैं।