Transfer : शील नागू पंजाब-हरियाणा के मुख्य न्यायाधीश बने, संजीव सचदेवा होंगे मप्र हाईकोर्ट के नए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश!
New Delhi : एमपी हाईकोर्ट में बतौर कार्यवाहक चीफ जस्टिस शील नागू को पंजाब और हरियाणा का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई। जबकि, एमपी हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा प्रदेश के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे। राष्ट्रपति से उनके नाम की मंजूरी मिलने के बाद गुरूवार देर शाम केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अधिसूचना जारी कर दी।
एमपी के एक्टिंग चीफ जस्टिस शील नागू अब पंजाब और हरिय़ाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे। उनका जन्म 1 जनवरी, 1965 को हुआ था। वे 5 अक्टूबर, 1987 को जबलपुर में एक वकील के रूप में नामांकित हुए थे। उन्होंने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस की है और 27 मई, 2011 को उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति मिली थी। इसके बाद 23 मई, 2013 को वे स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।
जस्टिस संजीव सचदेवा
जस्टिस संजीव सचदेवा मे 1985 में कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1988 में कानून में एलएलबी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट मे प्रैक्टिस की। अप्रैल 2013 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति किया गया और मार्च 2015 को वे स्थायी जज के रूप में प्रमोट हुए। 31 मई 2024 को उन्होंने एमपी हाईकोर्ट में जज के रूप में शपथ ली। इसके एक महीने 4 दिन बाद ही वे प्रदेश के एक्टिंग चीफ जस्टिस बने।