Transfer: SP ने 7 SI और 4 ASI का किया तबादला 

806
New Posting Of Tehsildar's

Transfer: SP ने 7 SI और 4 ASI का किया तबादला 

शाजापुर: पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के द्वारा जिले में पहली फेरबदल की कार्रवाई की गई है। जिसमें 7 उप निरीक्षकों SI व एक सउनि (सहायक उप निरीक्षक) ASI एवं 3 कार्य सउनि को इधर से उधर किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस लाइन में अब तक तैनात रहे उपनिरीक्षकों को अलग अलग स्थानों में तैनाती मिली है।

IMG 20221021 WA0132

एसपी श्री डावर ने आदेश जारी कर उप निरीक्षक / सउनि एवं कार्य सउनि को रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कार्य हेतु लगाया है।