Transfer: नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले, भट्ट बने रतलाम नगर निगम के आयुक्त 

1852
New Posting Of Tehsildar's

Transfer: नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तबादले, भट्ट बने रतलाम नगर निगम के आयुक्त 

भोपाल: राज्य शासन ने आज नगरीय विकास एवं आवास विभाग में चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

IMG 20220926 WA0076

हिमांशु सिंह आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा को भोपाल मुख्यालय में संयुक्त संचालक बनाया गया है। पवन सिंह अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल को सिंगरौली नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। हिमांशु भट्ट नगरीय विकास एवं आवास विभाग में ओएसडी को रतलाम नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। राहुल सिंह अपर आयुक्त और CEO स्मार्ट सिटी सागर को आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा बनाया गया है।