Transfers in Excise Department: 2 अपर आयुक्त सहित कई आबकारी अधिकारियों के तबादले!

4148
SPS Officers Transfer
SPS Transfer

Transfers in Excise Department: 2 अपर आयुक्त सहित कई आबकारी अधिकारियों के तबादले!

भोपाल: राज्य शासन ने आज 2 अपर आबकारी आयुक्त सहित कई आबकारी अधिकारियों के तबादला आदेश किए हैं।
राजेश हेनरी अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीय उड़न दस्ता भोपाल को अपर आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर और वीरेंद्र सक्सेना अपर आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर को हेनरी के स्थान पर अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीय उड़ान दस्ता मध्य प्रदेश भोपाल पदस्थ किया गया है।

इसके साथ ही चार प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता को भी बदला है।
प्रमोद कुमार झा प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता सागर को ग्वालियर, अजय शर्मा प्रभारी उपायुक्त उड़न दस्ता भोपाल को आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर, यशवंत कुमार धनोरा सहायक आबकारी आयुक्त को प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता भोपाल और आलोक कुमार खरे सहायक आबकारी आयुक्त संभागीय उड़न दस्ता भोपाल को प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता रीवा पदस्थ किया गया है।

इसके साथ ही 70 सहायक आबकारी अधिकारियों के तबादला आदेश भी अलग से जारी हुए हैं।

ias 2

ias 1 1

ias 3

ias 4

ias 5