Transfers In Finance Department: इंदौर के संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा को हटाया

962

Transfers In Finance Department: इंदौर के संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा को हटाया

भोपाल: राज्य शासन वित्त विभाग ने आज एक आदेश जारी कर वित्त विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों की नई पदस्थापना की है।
देवधर दरवाई संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर की सेवाएं नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सौंपते हुए उन्हें अब इंदौर में ही अपर आयुक्त वित्त नगर निगम इंदौर बनाया गया है। तेज सिंह बघेल संयुक्त संचालक द स्मार्ट सिटी परियोजना इंदौर को अब संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर पदस्थ किया गया है। बघेल की सेवाएं नगरीय विकास एवं आवास विभाग से वापस ली गई है।