

Transfers in PWD: लोक निर्माण विभाग में 20 इंजीनियर्स के तबादले, कई EE और AE हुए इधर-उधर
Transfers in PWD : राज्य शासन लोक निर्माण विभाग ने आज 20 इंजीनियर्स के तबादले तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में कई EE और AE इधर-उधर हुए हैं।
आज जारी तबादला सूची में 20 इंजीनियर्स के नाम है जिनमें कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी हैं।
इस संबंध में जारी आदेश में लिखा गया है कि इन सभी को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है। खास बात ये है कि जिन कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्रियों का तबादला किया गया है वे सभी सिविल शाखा के हैं। उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है।