नगर एवं ग्राम निवेश विभाग में तबादले, इंदौर और भोपाल के संयुक्त संचालक हटाए गए

956
New Posting Of Tehsildar's

नगर एवं ग्राम निवेश विभाग में तबादले, इंदौर और भोपाल के संयुक्त संचालक हटाए गए

भोपाल: राज्य शासन ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नगर एवं ग्राम निवेश के तीन संयुक्त संचालकों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

IMG 20230713 WA0126
भोपाल के संयुक्त संचालक सी के साधव को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। इंदौर के संयुक्त संचालक शिव कांत मुद्गल को भोपाल का संयुक्त संचालक और डॉ शुभाशीष बनर्जी उप सचिव मंत्रालय को संयुक्त संचालक इंदौर बनाया गया है।