Transfers Of State Administrative Service Officers: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले

1662
New Posting Of Tehsildar's

Transfers Of State Administrative Service Officers: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन ने आज यहां तीन अलग-अलग आदेश जारी कर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

इन सब में महत्वपूर्ण है संयुक्त कलेक्टर रायसेन आदित्य कुमार शर्मा का तबादला, उन्हें अब मुख्यमंत्री कार्यालय में अवर सचिव बनाया गया है।


अशोक कुमार ओहरी अपर कलेक्टर उमरिया अब रीवा संभाग के उपायुक्त राजस्व होंगे l
रजनीश कसेरा उप आयुक्त भू अभिलेख इंदौर को उपसचिव GAD मंत्रालय भोपाल, महेश कुमार बमन्ना डिप्टी कलेक्टर हरदा से नरसिंहपुर, प्रिया वर्मा डिप्टी कलेक्टर देवास से उपायुक्त भूअभिलेख इंदौर, (पूर्व में उनका किया गया बड़वानी स्थानांतरण निरस्त), संदीप शिवा डिप्टी कलेक्टर मंदसौर से देवास, सरोधन सिंह अपर कलेक्टर अनूपपुर को सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली पदस्थ किया गया है।