Transgender:किन्नर समझकर जिन 4 लोगों को घर में आने दिया उन्ही ने लूट लिया

1127
Transgender

Transgender:किन्नर समझकर जिन 4 लोगों को घर में आने दिया उन्ही ने लूट लिया

शिवपुरीः रोजाना अलग-अलग राज्यों से लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है।कहते हैं किन्नर अगर किसी को दिल से खुश होकर आशीर्वाद दे देते हैं, तो उसका जीवन सवंर जात है. वहीं उनकी बद्दुआ भी व्यक्ति को बर्बाद करने में देर नहीं लगाती.एस तरह की मान्यताएं कई बार खतरे का कारण  बन जाती है . मान्यताओं की आड़ में नकली  किन्नर बन कर अपराधी सक्रीय होते है.

हाल ही में ऐसी एक घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी से सामने आई है, जहां चार युवकों ने किन्नर बनकर महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को दूसरा बेटा होने का अशीर्वाद भी दिया।नकली किन्नरों ने आशीर्वाद देने के नाम पर महिला से पूरे गहने उतरवा लिए और उसे लेकर भागने लगे। नकली किन्नरों को भागता देख महिला मदद के लिए आवाज लगाने लगी। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दो आरोपियों को धर दबोचा, लेकिन दो अभी भी फरारा हैं। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक महिला मेघा जाटव घर में अकेली थी, तभी चार बदमाश किन्नर बनकर घर में घुस आए। अकेली पाकर दूसरा बेटा पैदा होने की बात कहकर बातों में उलझा लिया। मेघा के गले से मंगलसूत्र उतरवा लिया। कान की झुमकी और चांदी की चूड़ी भी उतरवा लीं। अचानक रेखा को लगा उसके साथ कुछ गलत हो रहा है तो वह चिल्लाने लगी और आवाज सुनकर उसके ससुर मौके पर आ गए।

रेखा के ससुर के मौके पर पहुंचते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन दो बदमाशों की बाइक स्टार्ट ही नहीं हो सकी। जिन्हें ग्रामीणों ने घेराबंदी करके धर दबोचा और बंधक बनाकर न सिर्फ पीटा बल्कि पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए एक बदमाश का नाम राहू नाथ बताया जा रहा है।