Transport Commissioner: कानून व्यवस्था देखे IPS, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने IAS की तैनाती की मांग

MP में परिवहन आयुक्त के पद पर IPS की जगह IAS अधिकारी की नियुक्ति की मांग

232

Transport Commissioner: कानून व्यवस्था देखे IPS, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने IAS की तैनाती की मांग

भोपाल:मध्यप्रदेश में चेक पोस्ट बंद होंने के बाद भी चेकिंग पाइंटों पर वाहन चालकों से वसूली नहीं थम रही है। प्रशासनिक कामों को अंजाम देने के लिए पर्याप्त अफसरों का परिवहन विभाग में टोटा है। एमपी के ट्रक और ट्रांसपोर्ट आपरेटरों ने परिवहन विभाग में प्रशासनिक कर्त्तव्यों का पालन कराने के लिए आईपीएस की जगह आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की है।

इंदौर ट्रक आॅपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती और चेयरमेन राजेन्द्र त्रेहन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि परिवहन आयुक्त पद पर वर्तमान में आईपीएस को नियुक्त किया जाता है। उनका कहना है कि आईपीएस की जरुरत वहां होती है जहां कानून और व्यवस्था बनाए रखना बहुत जरुरी होता है। परिवहन विभाग में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था बनाए रखने की जरुरत नहीं होती है। परिवहन विभाग में तो प्रशासनिक कर्त्तव्यों का पालन कराना आवश्यक है इसलिए आईएएस की नियुक्ति मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में आयुक्त के पद पर होना चाहिए जिससे प्रशासनिक कार्य सुचारु रुप से चलते रहे और मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के समस्त कार्यालय , परिवहन जांच चौकी, फ्लाइंग स्काट में प्रशासनिक कर्त्तव्यों का पालन कराना बहुत ही जरुरी है तभी मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और मध्यप्रदेश में सुशासन का राज कायम होगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा का लाभ विभाग को मिलेगा तो सभी कार्य सुशासन अनुरुप चलने लगेंगे। एसोसिएशन ने इस मांग पत्र की प्रति परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा और परिवहन विभाग के सचिव मनीष सिंह को भी भेजी है।