Trapped By Wrong Number : महिला का रांग नंबर लगा, फिर पहुंच गई पुलिस!

1085

Indore : पुलिस ने एक ऐसे मनचले को गिरफ्तार किया है, जिसने रांग नंबर लगने पर एक महिला से बात होने के बाद उससे दोस्ती के लिए फोन करना शुरू कर दिया। महिला ने इनकार किया तो वह अश्लील बातें कर उसे परेशान करने लगा। महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह दूसरे फोन से महिला को परेशान कर रहा था।

पुलिस की ‘वी केयर फार यू’ हेल्पलाइन पर महिला आवेदिका ने शिकायत की थी, कि उसे कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल करके अश्लील बातें कर परेशान कर रहा है। टीम ने फोन नंबर के आधार पर आरोपी की पूरी जानकारी निकालकर परदेशीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी आशिक खां पिता नूर खां निवासी वार्ड नं 5 मानव चौक सांवेर को घेराबंदी कर पकड़ा।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सांवेर क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता है और अपने मोबाइल से परिचित को कॉल करते गलत नंबर पर डायल हो गया था। डायल किए गए नंबर पर महिला द्वारा कॉल रिसीव हुआ। महिला की आवाज सुनते ही महिला को दोस्ती करने और मिलने के लिए दबाव बनाते हुए अश्लील बातें करते हुए परेशान करता था।

महिला के मना करने एवं नंबर ब्लॉक करने पर आरोपी अपने परिचित व्यक्ति को बिना बताए उसके मोबाइल से महिला को पुन: परेशान करने की नियत से कॉल करने लगा था। आरोपी आशिक खां के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा में कार्यवाही की जा रही है।