Trash to Treasure : रिसाइकल प्लास्टिक से बने बेंच-डेस्क स्कूलों में लगेंगे! 

बेकार प्लास्टिक प्रबंधन के लिए छात्रों को जागरूक बनाने की कोशिश!  

445

Trash to Treasure : रिसाइकल प्लास्टिक से बने बेंच-डेस्क स्कूलों में लगेंगे!

Indore : स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ भविष्य के लिए राष्ट्रीय प्रतिबद्धता में योगदान देने के लिए आईटीसी के इंस्टैंट नूडल्स एवं पास्ता ब्रांड ‘सनफीस्ट यप्पी’ ने हाल ही में ‘यप्पी बेटर वर्ल्ड ट्रैश-टू-ट्रेज़र’ प्रोग्राम शुरु किया है। इसका मकसद स्कूली बच्चों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जागरूकता बढ़ाना है। यह कदम लोगों में एक बेहतर विश्व की परिकल्पना को बढ़ावा देने वाले ब्रांड के मिशन के अनुरूप भी है। सनफीस्ट यप्पी अपने एनजीओ सहयोगी ‘वे फॉर लाइफ’ के साथ मिलकर इस अभियान का नेतृत्व कर रहा है।

इस पहल का मकसद देशभर के 100 से अधिक शहरों में रहने वाले 35 लाख बच्चों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में शिक्षित करना है। साथ ही जमा किए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकल करके उससे ज़रूरतमंद स्कूलों के लिए बेंच एवं डेस्क बनाए जाएंगे। 18000 किलो प्लास्टिक कचरे से 1000 रिसाइकल बेंच एवं डेस्क बनाए जा रहे हैं। अब तक इस प्रोग्राम के तहत 80 से अधिक बेंच-डेस्क स्कूलों में लगाए भी जा चुके हैं।

IMG 20230106 WA0081

यप्पी की यह पहल 100 से अधिक शहरों में रहने वाले 35 लाख छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए तैयार की गई है। इसके तहत स्कूलों में प्लास्टिक कचरे और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के प्रति जागरूकता निर्माण करने के साथ प्लास्टिक कचरे को कम करने, इसके दोबारा इस्तेमाल और रिसाइकल करने की रणनीतियों की जानकारी भी दी जाएगी। इस प्रोग्राम के जरिए छात्रों को अपने घरों से प्लास्टिक अपशिष्ट इकट्ठा करके उसे स्कूल में बनाए गए कलेक्शन प्वाइंट्स पर जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इकट्ठा कचरे को रिसाइकल करके 1000 बेंच-डेस्क सेट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। फिर इन्हें उन स्कूलों में दिया जाएगा, जहां इनकी कमी है। अब तक रिसाइकल प्लास्टिक से बनी 80 बेंच बैंगलुरू के विभिन्न स्कूलों में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। मार्च 2023 के अंत तक बाकी बचे बेंच-डेस्क वहां भेजने की योजना है।

इस पहल के बारे बताते हुए आईटीसी फ़ूड डिवीजन (स्नैक्स, नूडल्स एंड पास्ता) सीओओ कविता चतुर्वेदी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा आईटीसी ने दुनियाभर में पर्यावरण सुरक्षा और बड़े स्तर पर आजीविका समर्थन पहलों के साथ स्थायी विकास की मिसाल पेश की है। हमारी कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के पास से निकलने वाले प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे के लिए एक सर्कुलर ईकोनॉमी यानी चक्रीय अर्थव्यवस्था तैयार करने की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाता है।

इन्हीं प्रयासों से प्रेरित होकर सनफीस्ट यप्पी ने स्कूलों में कम्युनिटी चैंपियन तैयार करने की मुहिम शुरु की है, जो प्लास्टिक कचरे में कमी लाने, उसे रिसाइकल करके दोबारा इस्तेमाल योग्य बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि यप्पी की ‘ट्रैश-टू-ट्रेज़र’ पहल स्कूली बच्चों को शिक्षित करेगी और उन्हें एक बेहतर विश्व तैयार करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।