Tree Planting : हराभरा शहर करने के उद्देश्य से हरियाली मित्र फाउंडेशन ने वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

616

Tree Planting : हराभरा शहर करने के उद्देश्य से हरियाली मित्र फाउंडेशन ने वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

Ratlam : प्रदूषित वातावरण से पर्यावरण को बचाने की दिशा में व्हाट्सएप ग्रुप अपना नगर निगम रतलाम द्वारा गठित हरियाली मित्र फाउंडेशन के बेनर तले श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर विश्वकर्मा धाम नेमीनाथ नगर पर बिल्व वृक्ष का पौधारोपण प्रारंभ कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।इस दौरान बड़ी संख्या में समाजसेवी और अपना नगर निगम रतलाम के सदस्य मौजूद रहें।अमावस्या के अवसर पर हरियाली मित्र फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई।संदर्भ में जानकारी देते हुए समाजसेवी अनिल कटारिया ने बताया कि
शहर के हर क्षेत्र को हराभरा बनाने के प्रकल्प को पुरा करने की कड़ी में आज
अमावस्या के अवसर पर हरियाली मित्र फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई हैं जो अनवरत जारी रहेगी।

IMG 20230618 WA0111

*यह सामाजिक कार्यकर्ता थे मौजूद*
अवसर पर फाउंडेशन के अशोक चौटाला,सीमा टांक, बद्रीलाल परिहार, उमाकांत उपाध्याय,जनक नागल, गोपाल मींडिया,हेमन्त अजमेरा,नरेंद्र श्रेष्ठ,जुगल पंड्या,विकास मालवी,महेंद्र जैन,रत्ना पाल,श्रीमती पुष्पेंद्र सिसोदिया,सुनील शर्मा,नरेश सकलेचा,संदीप सोनी, जितेंद्र टांक,किशन सिंह तंवर,कृष्णा शर्मा, राजेश नागल,महेश बोदलिया,दिनेश शर्मा सहित श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज के सदस्यगण एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।