Tremors of Earthquake :उत्तर भारत कांपा, दिल्ली, ग्वालियर से नेपाल तक भूकंप के झटके!  

दो बार धरती कांपी, 6.2 तीव्रता के झटके महसूस, नेपाल में केंद्र!

391

Tremors of Earthquake :उत्तर भारत कांपा, दिल्ली, ग्वालियर से नेपाल तक भूकंप के झटके!

 

New Delhi : दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बार भूकंप आया। अभी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। ग्वालियर के आसपास भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही। अभी तक कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि नेपाल में दो बार भूकंप आया। पहला झटका दोपहर 2.25 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। दूसरा झटका दोपहर 2.53 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही।

उत्तर प्रदेश में 5.5 तीव्रता का आया भूकंप

उत्तर प्रदेश में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं