सांसद निधि से 10 दिव्‍यांगों को दी ट्राई स्‍कूटी, सांसद व क्षेत्रीय विधायक संग राष्ट्रीय मंत्री,भाजपा ने सेवा पखवाड़ा किया सार्थक

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के तहत क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप‍ सिंह ने आज सांसद निधि से 10 दिव्‍यांगजनों को ट्राई स्‍कूटी प्रदान की। रेस्‍ट हाउस में ट्राई स्‍कूटी वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय मंत्री श्रीमति विजया राहटकर, पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा प्रदेश उपाध्‍यक्ष, संभाग प्रभारी पंकज जोशी, भाजपा जिला अध्‍यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा अध्‍यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महिला महिला प्रदेश अध्‍यक्ष माया नारोलिया, भाजपा जिला महामंत्री प्रीति शुक्‍ला, महिला मोर्चा जिला अध्‍यक्ष अर्चना पुरोहित, नगरपालिका परिषद अध्‍यक्ष इटारसी पंकज चौरे व अन्‍य मौजूद थे। शक्ति की आराधना के नवरात्र महोत्सव में
ट्राई स्‍कूटी पाकर दिव्यांगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चमचमाती हुई जूपिटर जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये होगी, मिली तो दिव्यांग रविशंकर केवट,इटारसी, जो एक अच्‍छे ग्राफिक डिजाइनर हैं का कहना था कि दो माह पहले ही सांसद को आवेदन किया था। माखननगर के कोटगांव निवासी दिव्यांग श्रवण कुमार किराने की छोटी दुकान चलाते हैं। किराने का सामान माखनगर से लाने में दिक्‍कत होती थी, अब सांसद ने ट्राई स्‍कूटी दे दी है तो काम आसानी से कर सकेंगे।

यह कहा भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व सांसद ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में 2014 में जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, उनका सपना रहा है , हर गरीब दिव्‍यांग की मदद की जाए। मैं देश के उन गिने चुने सांसदों में रहा हूं जिसने सर्वाधिक दिव्‍यांगजनों को ट्राई स्‍कूटी प्रदान की है। हम अभी प्रधानमंत्री जी के जन्‍‍मदिन को सेवा पखवाडा के तौर पर मना रहे हैं। उनके जन्‍मदिन पर इससे बडी सेवा कुछ और नहीं हो सकती। मैं मानता हूं कि मुझे भी किसी जन्‍म में इससे अच्‍छा सेवा करने का मौका नहीं मिलेगा। आज जो ट्राई स्‍कूटी प्रदान की गई है उसमें एक महिला दिव्‍यांग भी शामिल हैं। इसमें कोई किराने की दुकान चलाते हैं तो कोई ग्राफिक का काम करते हैं। हमनें ऐसे सभी दिव्‍यांगजनों को समाहित करने की कोशिश की है।
राव उदय प्रताप सिंह, सांसद, नर्मदापुरम-नरसिंहपुर

प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के माध्‍यम से सेवा पखवाडा चल रहा है। सबसे बडा जो कार्य यह हो रहा है कि देश भर में हमारे सांसदों के माध्‍यम से दिव्‍यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जा रहे हैं। मुझे बडी खुशी है कि हमारे सांसद भाई ने 10 ट्राई स्‍कूटी दी हैं। अगर दिव्‍यांगजनों की थोड़ी सी भी मदद होती है तो वे अपना काम आसानी से कर पाते हैं। मैं सांसद राव उदय प्रताप सिंह का धन्‍यवाद देती हूं कि उन्‍होंने ऐसा अच्‍छा काम किया है। उनके इस कार्य को देश भर के सांसद आदर्श मानकर प्रेरणा लेंगे, ऐसी शुभकामना करती हूं।
विजया राहटकर, राष्‍ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826