
जनजातीय कार्य विभाग ने DPC के पहले अपर संचालकों की ACR प्रकट कर मांगी आपत्तियां
भोपाल: जनजातीय कार्य विभाग राज्य के नये मध्यप्रदेश लोक सेवा पदोन्नति नियमों के अनुसार पदोन्नति समिति की बैठक करने जा रही है। इस बैठक के पहले विभाग के सभी अपर संचालकों के गोपनीय प्रतिवेदन प्रकट कर सभी अपर संचालकों से इसको लेकर उनकी आपत्तियां और अभ्यावेदन मांगे है।
जनजातीय कार्य विभाग ने सभी अपर संचालकों, प्रथम श्रेणी अधिकारियों के सात वर्ष के गोपनीय प्रतिवेदन का प्रकटन ईएचआएमएस पोर्टल पर किए है। सभी अपर संचालकों को कहा गया है कि वे इस पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी में पासवर्ड डालकर अपने गोपनीय प्रतिवेदनों का अवलोकन कर सकते है। यदि इन गोपनीय प्रतिवेदनों के अंतिम मतांकन से वे असंतुष्ट है तो उसके विरुद्ध प्रमुख सचिव की ईमेल आईडी पीएसटीडब्ल्यूडी एट द रेट एमपी डाट जीओवी डॉट इन पर भेज सकेंगे। ऐसे में विभागीय पदोन्नति की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जो अपर संचालक गोपनीय प्रतिवेदन के अंतिम मतांकन से असंतुष्ट है वे अपने अभ्यावेदन पीएस को देंगे तो उसपर विचार करने के बाद संशोधन किया जा सकेगा। इसके बाद संशोधित सीआर के आधार पर पदोन्नति समिति बैठक के दौरान अधिकारियों के प्रमोशन पर विचार करेगी।





