Tribal CM: उमंग सिंघार की मांग पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा – अपन तो उमंग सिंघार के कायल है..

1346

Tribal CM: उमंग सिंघार की मांग पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा – अपन तो उमंग सिंघार के कायल है..

भोपाल-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने की उमंग सिंघार की मांग पर कहा कि अपन तो उमंग सिंघार के कायल है।

भोपाल में अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह (Umang Singhar) जिस तरह से ताल ठोक कर अपनी बात करता है, वह गजब है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा-

मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव जनजाति वर्ग की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में उमंग सिंगार ने दिग्विजय सिंह पर जो आरोप लगाए थे,दिग्विजय सिंह ने आज तक उन आरोपों का जवाब नहीं दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि आदिवासियों का अपमान करने का काम कांग्रेस करती है।