Tribal death: कांग्रेस MLA ने की CBI जांच,मृतक के परिजनो को एक करोड और शासकीय नौकरी देने की मांग

1372
Tribal death

कांग्रेस मृतक के परिवार को देगी 5 लाख की सहायता

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

आदिवासी युवक की जेल में मौत का मामले में कांग्रेस विधायक दल ने की CBI जांच की मांग, मृतक के परिजनो को एक करोड और शासकीय नौकरी देने की भी मांग, कांग्रेस मृतक बिशन को देगी 5 लाख की आर्थिक सहायता, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

खरगोन: खरगोन में आदिवासी युवक की जेल में मौत के मामले की कांग्रेस के विधायको की जाॅच कमेटी ने सीबीआई से जाॅच कराने और एक करोड रूपये की सहायता और परिवार एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। पूर्व मंत्री डाॅ विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता मे कांग्रेस विधायक दल की जाॅच कमेटी ने आज मृतक बिशन के दूरस्थ पहाडी अंचल के खैरकुंडी गांव स्थित उसके घर पहुंची। इस दौरान मृतक की पत्नी, पिता सहित परिजनो और ग्रामीणो से मुलाकात की। इस दौरान परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये।

गौरतलब है की आदिवासी युवक बिशन की जेल मे मौत के बाद मप्र कांग्रेस   कमेटी ने 5 विधायको की जाॅच कमेटी गठित की थी। पुलिस ने लूट डकैती के आरोप में बिशन को पकडा था। परिजनो ने पुलिस रिमांड के दौरान बिस्टान थाना पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाये थे। जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित परिजनो ने हंगामा करते हुए थाने मे पथराव और तोडफोड की थी।

तीन दिन पूर्व जेल में आदिवासी युवक बिसन की मौत के बाद मृतक के परिजनों से मुलाकात करने  जाॅच कमेटी, पूर्व मंत्री और महेश्वर की कांग्रेस विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ विधायक ग्यारसीलाल रावत, पांचीलाल मेढ़ा ,भीकन गांव विधायक झूमा सोलंकी , भगवानपुरा विधायक केदार डाबर, खरगोन विधायक रवि जोशी पहुंचे थे। इस दौरान  मृतक के परिजनो को पांच लाख रूपये कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर देने की घोषणा की।
इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने बिशन की मौत पर सरकार की जाॅच पर भरोसा नही है। सीबीआई जाॅच कराने की मांग करते हुए पूर्व मंत्री साधौ ने पुलिस की अभिरक्षा में मौत पर मृतक बिशन के परिजन को  मन्दसौर , नीमच की तरह 1 करोड रूपये देने की मांग की।
डाॅ विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश की बिगडती हुई कानून व्यवस्था पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस्तीफा दे देना चाहिये। नेमावर, मन्दसौर, नीमच, बालाघाट की घटनाओ ने शर्मसार किया है। साधौ ने परिजनो से मुलाकात कर पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप भी लगाया।

देखिए वीडियो क्या कह रही हैं विजयलक्ष्मी साधो