जनजाति गौरव महासम्मेलन में 3 लाख tribe जनजाति भाई होगे शामिल – – गजेन्द्र सिह पटेल राष्ट्रीय महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनजाति परम्पराओं से होगा ऐतिहासिक स्वागत

729
tribe

जनजाति गौरव महासम्मेलन में 3 लाख जनजाति भाई (tribe brother)होगे शामिल

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: पीएम नरेन्द्र मोदी के 15 नवम्बर को भोपाल में आयोजित जनजाति गौरव महा सम्मेलन की तैयारी जोरो पर है। खरगोन में आज भाजपा अनूसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री, आयोजन प्रभारी सांसद गजेन्द्र सिह पटेल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

tribe

इस दौरान मीडिया से चर्चा में सांसद गजेन्द्र पटेल ने दावा किया की भोपाल में जनजाति गौरव महा सम्मेलन में तीन लाख से अधिक जनजाति लोगो शामिल होगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनजाति परम्पराओं से ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा।

tribe brother

आयोजन में मध्यप्रदेश की 47 जनजाति बाहुल्य विधानसभा से आदिवासी भाई बहनो को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया। भोपाल मे होने वाला जनजाति समाज का ये आयोजन पूरे देश के लिये ऐतिहासिक होगा।

unnamed 1

इस दौरान देश के कोने कोने में जनजाति भाई पीएम नरेन्द्र मोदी के इस आयोजन को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखेगे और सुनेगे। खरगोन बडवानी से 30 हजार लोगो शामिल होगे।

08 11 2021 cm meeting bhopal shivraj

पीएम नरेन्द्र मोदी के सफल आयोजन को लेकर भाजपा सगठन और सरकार स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। पीएम के दौरे को लेकर मैने खंडवा सहित खरगोन, बडवानी जिले के जनजाति और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली है। पी कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज पीएम मोदी का बिरसा मुंडा की जंयति 15 नवम्बर को को गौरव दिवस घोषित करने पर आभार भी व्यक्त करेगा।

Acquisition of Buses : PM की भोपाल रैली के लिए 1600 बसें अधिग्रहित