आदिवासी नेता डोडियार ने की सियासत से दूर रहने की घोषणा, कहा- जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे!

डोडियार की घोषणा को आदिवासी सियासत में भूचाल माना जा रहा है!

1652

आदिवासी नेता डोडियार ने की सियासत से दूर रहने की घोषणा, कहा- जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे!

Ratlam : आदिवासी नेता जयस संस्थापक कमलेश्वर डोडियार ने सियासत से दूर रहने की घोषणा की है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। डोडियार की घोषणा को आदिवासी सियासत में भूचाल माना जा रहा है।

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले और हाल ही में एक शिक्षक को धमकाने के मामले में फिर सुर्खियों में आने वाले आदिवासी नेता जयस संस्थापक कमलेश्वर डोडियार ने एक बड़ी घोषणा कर आदिवासी सियासत में भूचाल ला दिया है। आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया, इसकी क्या वजह रही। उन्होंने आजीवन राजनीति से दूर रहने की घोषणा की है। उन्होंने  कहा है कि वे जीवन भर कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और अब केवल सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में ही सक्रिय रहेंगे।डोडियार ने यह घोषणा एक वीडियो जारी कर और लिखित बयान जारी कर की है।

WhatsApp Image 2023 07 27 at 18.46.16

उन्होंने बताया कि मैं पिछले समय में 2 मर्तबा चुनाव लड़ चुका हूं। लोकसभा और विधानसभा। लेकिन मुझे यह लगा कि बिना चुनाव लड़े भी हमारे द्वारा अच्छे से समाज की सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभी पूरे देश में देखें तो आदिवासी विधायकों की संख्या 500 से अधिक है और देश भर में 47 सांसद आदिवासी हैं। वहीं मध्यप्रदेश में 47 विधायक आदिवासी हैं। मुझे लगता है कि राजनीति से दूर रहकर सामाजिक जागरूकता करना चाहिए और समाज में शिक्षा पर बल दिया जाना चाहिए। समाज को शैक्षणिक रूप से मजबूत करने के बाद ही मैं चुनाव लड़ूंगा अन्यथा नहीं। यह मेरा फैसला है।

मीडियावाला द्वारा पूछे गए सवाल पर कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भील वाले इलाकों को मिलाकर एक राज्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा है और हम उस अभियान के समर्थक हैं और इस अभियान में हमारे मार्गदर्शक हैं भंवरलाल जी परमार, शांतिलाल दादा, मागु दादा इन सबसे मैंने परामर्श करने के बाद ही यह फैसला किया है।

मीडियावाला द्वारा पूछे गए सवाल पर कि आपके द्वारा लिए गए फैसले पर क्या राजनीति में कुछ परिवर्तन आएगा। इस पर कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव परिवर्तन होता रहता है। हम भी चुनाव लड़े थे और सपना देखा था। हम जीत जाएंगे। पब्लिक हमारा सपोर्ट करेगी तो ऐसे में हर कोई सपना देख सकता है और उलट-फेर तो हो सकता है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, कमलेश्वर डोडियार-