आदिवासी संगठनों ने इंदौर के कोचिंग क्लास डायरेक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर FIR दर्ज कराई
बड़वानी : फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करना इंदौर निवासी कोचिंग क्लास के डायरेक्टर को भारी पड़ गया है। आदिवासी संगठनों के 5 घंटे के विरोध के बाद बड़वानी पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर आदिवासी संगठनों के धरने के बाद इंदौर निवासी कोचिंग क्लास डायरेक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बड़वानी निवासी सीमा वास्कले की शिकायत पर न्यू अतुल्य अकैडमी के डायरेक्टर गोपाल प्रजापत के खिलाफ बीएनएस की धारा 352 और 353(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपाल प्रजापत ने अपनी फेसबुक आईडी से भील और भिलाला जाति को लेकर एक पोस्ट की थी उसको लेकर वे कोतवाली परिसर में कल शाम से प्रदर्शन कर रहे थे।
इस प्रदर्शन में जयस राष्ट्रीय प्रभारी सीमा वास्कले, जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी ,भील समाज के जिला अध्यक्ष विजय वास्कले ,भील सेना प्रदेश के उपाध्यक्ष किशन लाल बडोले और एडवोकेट सुमेर सिंह बडोले समेत कुछ अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
एडवोकेट बड़ोले ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई है ,और इसके विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रजापत पूर्व में भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कल चेतावनी भी दी थी कि यदि एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं होती है तो विरोध जारी रहेगा।





