जनजाति गौरव सम्मेलन: नेता और अफसर बने मेजबान- CM शिवराज

575

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनजातीय गौरव दिवस पर प्रदेश भर से भोपाल पहुंचने वाले आदिवासी समाज के लोगों को अतिथि भाव से लाने और वापस पहुंचाने का काम सरकार को करना है।

इसलिए कलेक्टर, एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और इस काम में सहयोग करेंगे।

इसके लिए जिलों को राज्य सरकार की ओर से बजट का आवंटन कर दिया गया है ताकि किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पडे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एसपी-आईजी, कलेक्टर-कमिश्नर तथा मंत्रियों और विधायकों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस की सभा को संबोधित करेंगे।

इसलिए दूरस्थ गांवों से आने वाले आदिवासी समाज के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखा जाए। उन्हें पारंपरिक परिधान और नृत्य सामग्री के साथ भोपाल लाने की व्यवस्था करना है।

साथ ही सफर के दौरान भोजन और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजातीय समाज के हितों को लेकर सरकार हर संभव कदम उठा रही है। राजधानी में पूरे कार्यक्रम की मानीटरिंग वे खुद मंत्रियों और संगठन के नेताओं के साथ कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सरकार इस दिन राशन आपके ग्राम योजना के अंतर्गत आदिवासियों को घर-घर राशन पहुंचाने की योजना शुरू कर रही है जिसके लिए आदिवासियों को ही राशन पहुंचाने का जिम्मा दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें वाहन की उपलब्धता लोन के जरिये कराई जाए।