मेहमानों की तरह हो रही है आदिवासियों की आवभगत

506

इन्दौर: भोपाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कल आयोजित होने वाले जनजातीय सम्मेलन के लिए मालवा अंचल से बड़ी संख्या में आदिवासी समूह कल सुबह इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

धार, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर आदि आदिवासी बाहुल्य जिलों से आज बड़ी संख्या में आदिवासी समूह इंदौर पहुंच गए हैं। यहां जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से इनके भोजन ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि यह लोग अतिथि के रूप में अपने गांव से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में जा रहे हैं। इसलिए उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। विभिन्न जनभागीदारी संगठनों के साथ इनका स्वागत किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इन्हें भोपाल तक जाने के दौरान भोजन की व्यवस्था भी भोजन पैकेट के रूप में की जा रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, कलेक्टर मनीष सिंह-