Tribute: डेविड जॉनसन के निधन से शोक में क्रिकेट जगत

333

Tribute: डेविड जॉनसन के निधन से शोक में क्रिकेट जगत

भारत के पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन के निधन से क्रिकेट जगह शोक में है। कई दिग्गजों ने दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सचिन तेंदुलकर ने जॉनसन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ऐसा व्यक्ति करार दिया जो ‘जिंदादिल’ था और ‘मैदान पर कभी हार नहीं मानता था’।

जॉनसन का गुरुवार को निधन हो गया।

भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘मेरे पूर्व साथी डेविड जॉनसन के निधन से गहरा दुख हुआ। वह जिंदादिल थे और उन्होंने मैदान पर कभी हार नहीं मानी। मेरी संवेदनाएं उनके दोस्तों और परिवार के साथ हैं।’

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी अपने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया। जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी और 33 लिस्ट ए मैच खेले जिसमें क्रमशः 125 और 41 विकेट चटकाए। केएससीए ने एक बयान में कहा, ‘बड़े दिल वाले जॉनसन की कमी जरूर खलेगी और उनका निधन कर्नाटक और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्य, कार्यकारी समिति और केएससीए के सभी कर्मचारी उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा, ‘डेविड जॉनसन के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति दे।’