माधवी राजे सिंधिया को किए श्रद्धा-सुमन अर्पित!

1619

माधवी राजे सिंधिया को किए श्रद्धा-सुमन अर्पित!

Ratlam : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करने रतलाम शहर के प्रतिष्ठित परिवार पुड़ी वाला बा साहेब परिवार के युवा तरूणाई, समाजसेवी रथिन व्यास तथा उनके मित्र कुशल पालिवाल ने ग्वालियर पंहुचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया एवम् परिजनों से भेंटकर, राजमाता माधवी राजे सिंधिया के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत राजमाता के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की!

IMG 20240525 WA0061

बता दें कि राजमाता माधवी राजे का पिछले तीन महीने से दिल्ली के प्रमुख अस्पताल में इलाज चल रहा था और वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं।