रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वाधीनता दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजीव गांधी सेंटर सेवा केंद्र पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान की अंतरराष्ट्रीय मुख्य संचालिका दादी रतन मोहिनी जी के आव्हान पर राष्ट्र की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया गया।
यह थे मुख्य अतिथि
समारोह की अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री व प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष अनीता कटारिया, नव निर्वाचित पार्षद मनीषा चौहान, युवा कांग्रेस नेता विजय सिंह चौहान,वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र शर्मा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय, मोर्चा महामंत्री राधा चौहान, जिला संयोजक, उदित मूणत जिला संयोजक, कार्यकर्ता दिनेश गुर्जर, श्रीकांत डोसी, बी. के. मनोरमा, भारत सिंह चौहान, बी.के.सुनीता, बी.के नीलम, बी.के.आरती, बी.के.पूजा सहित अनेक गणमान्य नागरिक समारोह में उपस्थित थे।
आर्किटेक्ट नवीन व्यास ने नवीन भवन पर ध्वजारोहण किया।
साथ ही ब्रह्मा कुमारी संस्था के नवनिर्मित सेवा केंद्र भाग्योदय भवन पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आर्किटेक्ट नवीन व्यास, ब्राम्हण समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती इंदू पाठक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपने प्राणों की बाजी लगाकर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।