Triple Talaq : दहेज़ प्रताड़ना के बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक! 

पति महिला को धमकी देते हुए मायके पहुंचा, तीन बार तलाक कहा! 

341

Triple Talaq : दहेज़ प्रताड़ना के बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक! 

Indore : शहर में एक बार फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया। पीड़ित महिला के पति ने महिला के मायके में धमकी देते हुए तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया। इसे लेकर पीड़िता ने खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के अनुसार विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू।

विशेष धर्म की महिलाओं द्वारा लगातार तीन तलाक को लेकर केस दर्ज कराए जा रहे हैं। इसी के तहत खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने स्वयं पति के खिलाफ तीन तलाक की 2019 के कानून के तहत प्रकरण दर्ज कराया है। 2021 में ही महिला की शादी हुई थी और उनका एक साल का बेटा भी है।

पूरे मामले के बारे में बताया गया कि 23 वर्षीय पीड़ित महिला के पति नाजिम द्वारा शादी के बाद से ही महिला को दहेज प्रताड़ना देना शुरू कर दिया था। उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई थी, जिसका प्रकरण कोर्ट में चल रहा है।

इस बीच पीड़ित महिला का पति महिला को धमकी देते हुए उसके मायके पहुंच गया और वहां पर महिला दहलीज पर खड़े होकर महिला को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। इसके बाद वो वहां से चला गया। पीड़ित महिला ने खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराी, जिसके आधार पर पुलिस पीड़ित महिला के पति की तलाश में जुटी है।