भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए इंदौर सहित 15 जिलों में उलझा पेंच,सांसद, विधायक लगा रहे अपनों के लिए जोर,क्या 31 दिसंबर तक हो पाएगा ऐलान!

351
40 Star Campaigner For BJP
BJP Leaders not Happy

भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए इंदौर सहित 15 जिलों में उलझा पेंच,सांसद, विधायक लगा रहे अपनों के लिए जोर,क्या 31 दिसंबर तक हो पाएगा ऐलान!

 

भोपाल: भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए जिलों में चल रही रायशुमारी में एक राय नहीं बन पा रही है। कई जिलों में पेंच उलझता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सांसद और विधायक भी अपने से जुड़े लोगों के लिए जोर लगा रहे हैं। इसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भाजपा सभी जिलों के अध्यक्षों का ऐलान नहीं कर पाएगा। जहां पर ज्यादा विवाद की स्थिति होगी उस जिले में अध्यक्ष की घोषणा को फिलहाल होल्ड पर रखा जा सकता है।

सूत्रों की मानी जाए तो कई जिलों में नेता बड़े नेता अपने समर्थक के लिए लांबिंग कर रहे हैं। वहीं सांसद, विधायकों के साथ ही मंत्री भी अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। कुछ मंत्री तो दूसरे जिले में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं। ऐसे में पांच नामों के पैनल पर कई जिलों में शुक्रवार को हुई बैठक में सहमति नहीं बन पाई। रायशुमारी की बैठक में जिलों में कुछ विधायक और सांसद शामिल ही नहीं हुए। वे अपने समर्थक को जिला अध्यक्ष बनवाने के लिए भोपाल में सक्रिय हैं। यहां पर वे संघ और संगठन के नेताओं से संपर्क कर अपने समर्थक को जिला अध्यक्ष बनवाने का प्रयास कर रहे हैं।

*इन जिलों में नहीं बन पा रही सहमति*
बताया जाता है कि भोपाल, इंदौर, विदिशा, सागर, रीवा, सतना, सिंगरौली, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर सहित कुछ और जिलों में जिला अध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। यहां पर सांसद और विधायकों के साथ ही स्थानीय बड़े नेता किसी एक नाम पर तैयार नहीं हैं। वहीं पांच नामों के पैनल को लेकर भी भारी मशक्कत यहां पर हो रही है।

*हर जिले में नहीं मिल रही सक्रिय महिला नेता*
इधर भाजपा ने यह तय किया था कि हर जिले के पैनल में एक महिला का नाम शामिल किया जाए, लेकिन स्थिति यह बन रही है कि कई जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक को सक्रिय महिला नेता नहीं मिल रही है। ऐसे में इन जिलों में महिला का नाम नहीं रखा जाएगा।

इधर एक मात्र महिला अध्यक्ष का हो रहा विरोध
इधर एक मात्र भाजपा की जिला अध्यक्ष वैशाली महाले को दोबारा जिला अध्यक्ष नहीं बनाए जाने को लेकर पांढुर्णा जिला भाजपा के नेता भोपाल तक सक्रिय हो गए हैं। पांढुर्णा से भोपाल आए नेताओं ने इस संबंध में अपनी आपत्ति प्रदेश संगठन को दर्ज करा दी है।