Troubled by Tigers & Elephants : 4 गांव के लोग टाइगर और हाथियों से परेशान, 29 तक स्कूल बंद, हाट बाजार पर रोक!

लोग घरों में बाहर नहीं निकल रहे, हाथियों के झुंड ने फसलों का नुकसान किया!

244

Troubled by Tigers & Elephants : 4 गांव के लोग टाइगर और हाथियों से परेशान, 29 तक स्कूल बंद, हाट बाजार पर रोक!

 

Dindori : चार गांव के लोग इन दिनों हाथियों और मादा टाइगर से दहशत में हैं। डिंडौरी पश्चिमी करंजिया वन परिक्षेत्र के पंडरीपानी गांव के जंगल में एक मादा टाइगर और चार हाथियों का झुंड डेरा डाले है। इस वजह से आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। टाइगर और हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही साप्ताहिक हाट बाजारों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।

फारेस्ट रेंजर ने बताया कि पंडरीपानी गांव के जंगल में पिछले एक सप्ताह से एक मादा टाइगर घूम रही है। इसके अलावा चार हाथियों का झुंड जिसमें एक नर, दो मादा और एक बच्चा करीब दस दिनों से इलाके में डेरा डाले हैं। मादा टाइगर ने चार दिन पहले दक्षिण समनापुर वन परिक्षेत्र के रंजरा गांव में एक मवेशी का शिकार किया था। वहीं, हाथियों के झुंड ने एक वन आवास सहित आधा दर्जन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों ने किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।

प्रशासन और वन विभाग ने इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाए हैं। रेंजर द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर जिला प्रशासन ने क्षेत्र के स्कूलों में 25 से 29 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। साप्ताहिक हाट बाजारों के आयोजन पर भी रोक लगाई गई है।

हाथियों और टाइगर के एक ही वन क्षेत्र में मौजूद होने के कारण आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हाथियों का यह झुंड हर साल कान्हा नेशनल पार्क की ओर जाते समय डिंडौरी क्षेत्र से गुजरता था, लेकिन इस बार झुंड दस दिन से इलाके में रुका हुआ है।