जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

1696

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

भोपाल: मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की शासकीय कार को कल रात इंदौर से भोपाल जाते समय देवास बायपास पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। वाहन को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है लेकिन मंत्री सिलावट सकुशल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 10 बजे के आस पास की बताई जा रही है। मंत्री सिलावट जिस शासकीय वाहन में सवार थे उसके वाहन चालक द्वारा देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करा दी गई है।

मंत्री श्री सिलावट इस समय भोपाल में हैं। वे सकुशल हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। वाहन में वे जिस तरफ़ बैठे थे उसी तरफ़ दरवाज़ा क्षतिग्रस्त हो गया है।