ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा दो की मौत,एक गंभीर घायल

बेकाबू ट्रक बंद रेलवे फाटक को तोडते हुए जा टकराया,ट्रेक पर कोई ट्रेन के नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टला

936

ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा दो की मौत,एक गंभीर घायल

रतलाम

आज सुबह नई दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग के रतलाम रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हो गया।तेज गति से चल रहा एक ट्रक मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए रेलवे के बंद पड़े गेट से टकरा गया।इस दुर्धटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,जबकि तिसरा व्यक्ति गंभीर घायल हुआ। दुर्धटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिस ट्रक से दुर्घटना हुई वह राजस्थान का हैं।

WhatsApp Image 2022 11 24 at 2.12.23 PM

रतलाम पश्चिमी रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत नई दिल्ली- मुंबई रेल मार्ग पर बामनिया- अमरगढ़ के निकट कोटा स्टोन से भरा एक ट्रक मोटरसाइकिल सवारों को रौंदता हुआ,बंद रेलवे फाटक से जा टकराया जिससे दो लोगों की मौत हो गई।इससे करवड ग्राम का एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, जिस समय यह दुर्धटना हुई रेलवे ट्रैक पर कोई मालगाड़ी अथवा यात्री गाड़ी नहीं गुजर रही थी नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
दुर्घटना होते ही रतलाम में रेलवे के हूटर बजे और अधिकारी और दुर्धटना राहत गाड़ी दुर्धटना स्थल पर पहुंचे।दुर्धटना को देखते हुए दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।