ट्रक लूट के आरोपी 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में,goods worth 60 lakhs recovered

727
60 lakhs recovered

ट्रक लूट के आरोपी 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में,goods worth 60 lakhs recovered

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

Ujjain MP: पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शहर में चोरी, लूट, डकैती जैसे संपति संबंधी अपराधो, व शहर में दहशत फैलाने वाले आरोपियों की धरपकड़/ गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे है। उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी पंवासा गजेन्द्र पचोरिया तथा उनकी टीम द्वारा लूट के तीन आरोपियों 24 घण्टे के अंदर मय माल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 02.12.2021 को थाना पंवासा क्षेत्रान्तर्गत श्री सिन्थेटिक फैक्ट्री का गेट मक्सीरोड़ उज्जैन के पास फरियादी निवासी आगरा (उत्तरप्रदेश), अपनी ट्रक क्रमांक RJ11 GA 7676 मैं बैठा था, तभी फरियादी ने देखा कि ट्रक के पीछे का रस्सा तीन लोग खोल रहे हैं, उन लोगों को मना करने पर तीनों लोगों द्वारा फरियादी को पकड़कर श्री सिंथेटिक फैक्ट्री के अंदर ले गए और थप्पड़, लात गुसो से मारपीट करने लगे ।फरियादी को डरा धमका कर मोबाइल भी छीन लिया। बाद में ट्रक लेकर भाग गए। उक्त संबंध में फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पंवासा पर अपराध क्रं. 716/2021 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

60 lakhs recovered

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर अपराध में लूटा गया मश्रुका 45 लाख रुपये का माल, 15 लाख का ट्रक RJ11 GA. 7676, बटुआ जिसमे ट्रक का आर.सी. कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा 1500 रूपये नगदी कुल बरामद माल कीमत 60 लाख 1500 रुपये तथा घटना कारित करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड

  • प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना पंवासा एवं थाना चिमनगंज में लुट, मारपीट, गाली गलोच,जुआ अधिनियम, प्रतिबंधात्मक जैसी गंभीर धाराओं में कुल 06 प्रकरण दर्ज है।

▪️ दूसरे आरोपी के विरुद्ध थाना चिमनगंज में मारपीट, गाली गलोच, लूट, आबकारी अधिनियम के जैसी गंभीर धाराओ में कुल 04 अपराध दर्ज है।

  • तीसरे आरोपी के विरुद्ध थाना चिमनगंज मे लुट,मारपीट, गाली गलोच, आदि जैसी धाराओं में कुल 02 प्रकरण दर्ज है।
    जप्त माल मश्रुका
    01. लूटा गया 45 लाख रुपये का माल,
    02. 15 लाख का ट्रक RJ 11 GA 7676
    03. लूटा गया बटुआ जिसमे ट्रक का आर.सी. कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा 1500 रूपये नगदी
    बरामद माल कुल कीमति लगभग 60 लाख 1500 रुपये।

सराहनीय भूमिका

एएसपी अमरिंदर सिंह, थाना प्रभारी पंवासा उनि. गजेन्द्र पचोरिया, उनि. लक्ष्मण उईके, सउनि. एम.एस. अलावा, सउनि. श्रवणकुमारसिंह भदौरिया, आर.797 रवि शर्मा, प्रआर 1273 नीरज पटेल, आर.1505 संजय बिजापारी, आर.1618 भानूप्रतापसिंह आर.1317 दिनेश मीणा, आर. 1384 जितेन्द्र सिंह, आर. 1225 कालीचरण, आर.581 अविनाश, आर.139 विरेन्द्रसिंह, आर.672 प्रफुल्ल शुक्ला, आर.840 विरेन्द्र जाट, की सराहनीय भूमिका रही।

Kissa-a-IAS : Ankita Choudhary : मां की मौत सेटूट गई पर पिता के संबल ने बनाया IAS