5 राज्यों में ट्रक चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा

नरसिंहपुर पुलिस के शिकंजे में आया गिरोह: तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी दिया वारदात को अंजाम

834

5 राज्यों में ट्रक चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा

भोपाल: नरसिंहपुर पुलिस ने तकनीक का प्रयोग कर 5 राज्यों में ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पदार्फाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के हाथ लगे बदमाशों पर कई राज्यों में अपराध दर्ज हैं। नरसिंहपुर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके साथियों की सजगता से तलाश कर रही है। गिरोह के सदस्य ट्रक चोरी कर उसे टुकड़ों में बेच देते थे। इन गिरोह ने तेलंगाना, ओडिसा, छत्तीसगढ़ और महाराष्टÑ में भी 13 वारदातों को अंजाम दिया था।

फरियादी पवन पिता परसराम परासर ने 17 मई 2023 को नरसिंहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ड्रायवर ने उन्हें बताया कि कठल पेट्रोल पंप के सामने खड़ा ट्रक रात में कोई चुराकर ले गया है। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।ट्रक चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत विशेष टीम का गठन किया और उनकी तलाश में जुट गई। घटना स्थल एवं अन्य जगहों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नंदकिशोर ठाकरे निवासी नागपुर को थाना करेली से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दो अन्य अरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।