
Trump-Baba Ramdev: ट्रंप के भारी टैरिफ पर बाबा रामदेव का बड़ा आह्वान: “अमेरिकी ब्रांडों का करो बहिष्कार”
नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने भारतवासियों से एक व्यापक अपील की है कि वे अमेरिकी कंपनियों और ब्रांड्स का बहिष्कार करें। उन्होंने इसे अमेरिका का “राजनीतिक दबाव, गुंडागर्दी और तानाशाही” बताया और कहा कि भारतवासियों को इसका सख्ती से विरोध करना चाहिए।
रामदेव ने कहा, “अगर हम अमेरिकी उत्पादों जैसे पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी और मैकडॉनल्ड्स का बहिष्कार करेंगे तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इससे वहां मुद्रास्फीति बढ़ेगी और ट्रंप सरकार पर टैरिफ वापस लेने का दबाव बनेगा।” उनका मानना है कि यह टैरिफ भारत के हितों के खिलाफ है और इसका जवाब भारतीय उपभोक्ताओं के जागरूक फैसले से देना जरूरी है।
अमेरिका ने अगस्त 2025 की शुरुआत में भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और फिर 27 अगस्त से रूस से तेल आयात के कारण 25% का अतिरिक्त टैरिफ बढ़ा दिया। इस निर्णय से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक खटास बढ़ी है, और अमेरिकी सांसद भी इस नीति की आलोचना कर रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर भी रामदेव के इस बहिष्कार अभियान को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जहां कई लोग अपने खपत व्यवहार में बदलाव को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
1. अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया, जिसमें रूस से तेल के लिए अतिरिक्त 25% शामिल है।
2. बाबा रामदेव ने भारतीयों से अमेरिकी ब्रांडों का बहिष्कार करने की अपील की।
3. उन्होंने इसे “राजनीतिक दबाव और तानाशाही” करार दिया।
4. रामदेव के अनुसार बहिष्कार से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर संकट आ सकता है और यह टैरिफ वापस हो सकता है।
5. अमेरिका-भारत संबंधों में तनाव बढ़ा, और अमेरिकी सांसद भी टैरिफ की आलोचना कर रहे हैं।





