Try to Explain With Fake Ballot : चार रंगों के मतपत्र से वोट देने की प्रक्रिया समझाई जा रही!

692
Try to Explain With Fake Ballot : चार रंगों के मतपत्र से वोट देने की प्रक्रिया समझाई जा रही!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को मतदाताओं से सम्पर्क करते समय नकली मतपत्र दिखाकर मतदानकी प्रक्रिया समझाना पड़ रही है। साथ ही मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी गोपाल पाटीदार (सिरसाला) ने बताया कि उन्हें मतदाताओं से सम्पर्क करते समय नकली मतपत्र, जिसमें उनका चुनाव चिन्ह है, बताकर समझाना पड़ रहा है।

क्योंकि, पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 4 रंग के मतपत्र दिए जाएंगे। पंच पद के लिए सफेद मतपत्र, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र रहेगा। एक मतदाता को 4 उम्मीदवारों को मतदान करना हैं।

शराब बांटने पर पुलिस की सख्ती
पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों ने बताया कि इस बार चुनाव में शराब बांटना आसान नहीं होगा। क्योंकि, क्षेत्र से शराब पूरी तरह गायब हो चुकी है। प्रशासन और आबकारी विभाग की सख्ती के कारण पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए शराब बांटने से वंचित होना पड़ेगा। इस बारे में SDOP धीरज बब्बर ने बताया कि शराब बांटते हुए यदि कोई कोई पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

संभव है कि उसे चुनाव लड़ने से ही वंचित कर दिया जाए। क्योंकि, मतदाताओं को लालच देना आदि कार्य आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। TI नीरज बिरथरे ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले और बनाने वालों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। चुनाव में किसी भी तरह शराब बांटने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।