Trying to Burn Petrol Pump : बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप जलाने की कोशिश की!

944

Trying to Burn Petrol Pump : बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप जलाने की कोशिश की!

चाकू दिखाया, माचिस की तीली फेंकी, CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज किया मामला!

Indore : ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान के तहत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न देने पर तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप जलाने की कोशिश की। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप का है। यहां बाइक सवार तीन युवक बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे थे। पंप कर्मी ने नियम का पालन करते हुए पेट्रोल देने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्साए बदमाशों में से एक ने चाकू निकाल लिया और कहा कि पेट्रोल भी लेंगे और पैसे भी नहीं देंगे, जो करना है कर लो। इसके बाद उसके एक साथी ने माचिस की तीली जलाकर पेट्रोल मशीन पर फेंक दी, लेकिन सौभाग्यवश तीली बुझ गई और हादसा टल गया।

Trying to Burn Petrol Pump

इस दौरान पंप स्टाफ ने शोर मचाया तो तीनों बदमाश बाइक से भाग निकले। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में एक युवक को लाल-सफेद टी-शर्ट में तीली जलाते हुए साफ देखा जा सकता है। पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है।

इस घटना ने ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान की गंभीरता को उजागर किया है। अभियान से पहले पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मीडिया के सामने यही आशंका प्रकट की थी कि पेट्रोल न देने पर हमारे कर्मचारियों पर हमला हो सकता है। इस अभियान का मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, लेकिन कुछ लोग अब नियम तोड़ने के साथ-साथ जानलेवा हरकतें भी कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

Incomplete Sterilization of Dogs : 15 साल में 20 करोड़ खर्च, फिर भी एक लाख कुत्तों की नसबंदी अधूरी!