Tuhin Kanta Pandey: केंद्रीय बजट के 3 सप्ताह पहले वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को राजस्व विभाग का कार्यभार सौंपा, चावला अब DIPAM सेक्रेटरी

83

Tuhin Kanta Pandey: केंद्रीय बजट के 3 सप्ताह पहले वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को राजस्व विभाग का कार्यभार सौंपा, चावला अब DIPAM सेक्रेटरी

 

केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट के 3 सप्ताह पहले वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व विभाग में महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। केंद्र ने हाल ही में नियुक्त राजस्व सचिव अरुणीश चावला को हटा दिया है। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को वित्त मंत्रालय के साथ ही राजस्व विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है। चावला को निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) में स्थानांतरित किया गया है।

पांडे उड़ीसा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं जबकि चावला बिहार कैडर के 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं।

1 फरवरी को केंद्रीय बजट आने में तीन सप्ताह का समय रह गया है। केंद्र ने कल रात को हाल ही में नियुक्त राजस्व सचिव अरुणीश चावला को निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) में स्थानांतरित कर दिया, और वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को राजस्व विभाग का कार्यभार सौंप दिया है।

Screenshot 20250109 073552 186

श्री चावला ने 26 दिसंबर को राजस्व सचिव का कार्यभार संभाला था। उन्होंने आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ का स्थान लिया था। सेठ के पास पिछले महीने संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद से विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने निर्णय लिया कि वित्त सचिव, जिन्हें DIPAM और सार्वजनिक उद्यम विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया था, अब इन दोनों विभागों का कार्यभार श्री चावला को सौंपेंगे, जिन्हें नियमित सचिव की नियुक्ति होने तक संस्कृति मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।