Tulsi Silawat: सड़कों की मरम्मत, डेंगू नियंत्रण एवं खाद वितरण व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री सिलावट रख रहे हैं लगातार नजर

118

Tulsi Silawat: सड़कों की मरम्मत, डेंगू नियंत्रण एवं खाद वितरण व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री सिलावट रख रहे हैं लगातार नजर

ग्वालियर: जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट शहर की सड़कों की मरम्मत, डेंगू व मच्छरजनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रयास एवं खाद वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रख रहे हैं। श्री सिलावट इस संबंध में जिला प्रशासन व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से सतत जानकारी ले रहे हैं।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि बरसात के कारण खराब हुईं ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले की सड़कों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी रखें। उन्होंने कहा है इस साल ज्यादा बरसात होने से ग्वालियर की सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसलिए नगर निगम के अधिकारी सड़कों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के लिये अतिरिक्त टीमें लगाएँ, इसमें कोई ढ़िलाई न हो।

डेंगू एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को और तेज करने पर भी प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा है कि घर-घर सर्वे कर लार्वा नष्ट करने के साथ-साथ भरे हुए पानी में लार्वा के खात्मे के लिये दवा अभियान बतौर डाली जाए। साथ ही नगर निगम क्षेत्र की सभी बस्तियों में फॉगिंग कराई जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया के उपचार के लिये विशेष प्रबंध करें। हर मरीज को प्रोपर इलाज मिलना चाहिए।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रबी मौसम के लिये किसानों को खाद मिलने में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा है कि किसानों को इस बात के लिये भी जागरूक करें कि एनपीके उर्वरक में डीएपी की तुलना में अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसलिए वे केवल डीएपी खाद की ओर न जाएँ।